11 व 12 जून को कुछ क्षेत्रों में रहेगी विद्युत कटौती
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट नफीस अहमद खान
श्रावस्ती 09 जून, 2020/सू0वि0/अधिशाषी अभियन्ता विद्युत आर0एस0 मौर्या ने बताया है कि विद्युत उपकेन्द्र सीताद्वार पर स्थापित 05 एम0वी0ए0 पावर ट्रासंफार्मर के स्थान पर 10 एम0वी0ए0 पावर ट्रासंफार्मर की क्षमतावृद्धि का कार्य 11 जून, 2020 को पूर्वान्ह 06ः00 बजे से किया जायेगा। 11 जून, 2020 को विकासखण्ड इकौना एवं जनपद बहराइच से सम्बन्धित कुछ क्षेत्रों यथा 11 के0वी0 शिवदहा फीडर से सेमगढ़, मिर्चिहा, जयन्द्रपुर कटघरा, बसभरिया,सौरूपुर, 11 के0वी0 कटरा फीडर से धुनही, बालानगर, बसनेरा, बरदगही, मदारा, खजुरार एवं 11 के0वी0 लालबोझी फीडर से बीरपुर, परसुरामपुर, भगवानपुर, तिलकपुर, भुलहिया दसौंधी, पूरेमंशाराम, पठाननुरवा, रतौही, लालबोझी व परसिया आदि की विद्युत आपूर्मि पूर्वान्ह 06 बजे से अपरान्ह 02ः00 बजे तक बन्द रहेगी तथा 12 जून, 2020 को पूर्वान्ह 06ः00 बजे से मध्यान्ह 12ः00 बजे तक उपरोक्त क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बन्द रहेगी।
टॉप वन इंडिया न्यूज़ श्रावस्ती