आत्मनिर्भर भारत योजना के अन्तर्गत वंचित प्रवासियों का 21 जून तक बनाया जाएगा अस्थायी राशनकार्ड – जिला पूर्ति अधिकारी
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट नफीस अहमद खान
श्रावस्ती 18 जून 2020
जिला पूर्ति अधिकारी मो0 क्यामुद्दीन अन्सारी ने बताया है कि जनपद में आए हुए प्रवासी/अवरुद्ध प्रवासी जिनका आत्मनिर्भर भारत योजना के अन्तर्गत अस्थायी राशनकार्ड अभी तक नहीं बन सका है वे लाभार्थी आपूर्ति कार्यालय के क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक व खाद्य अधिकारी के दूरभाष नम्बर पर सम्पर्क कर अपना आवेदन मय साक्ष्यों सहित जमा कराते हुए अपने विकास खण्ड/क्षेत्रान्तर्गत अस्थायी राशनकार्ड जारी कराने हेतु आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। जनपद में आपूर्ति कार्यालय के क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी व पूर्ति निरीक्षक का विवरण व मोबाइल/व्हाट्सप्प नम्बर क्रमशः सिपाही लाल क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी खाद्य क्षेत्र प्रथम 983860514, 9454045407 वि0ख0 हरिहरपुररानी, नरेन्द्र कुमार क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी खाद्य क्षेत्र द्वितीय 7839564702, 7518166822 वि0ख0 इकौना व नगरीय क्षेत्र इकौना, धर्मेन्द्र कुमार पूर्ति निरीक्षक 9453176293, 7007483176 सिरसिया एवं नगरीय क्षेत्र भिनगा, राजेश कुमार सिंह पूर्ति निरीक्षक 7376334946, 7007409314 तहसील जमुनहा, विवेक श्रीवास्तव पूर्ति निरीक्षक 9919597200, 9792256871 वि0ख0 गिलौला।
आपदा कार्यालय से प्राप्त प्रवासियों की सूची से मिलान करते हुए ऐसे लाभार्थी जिनका खाद्य सुरक्षा अधिनियम तथा अभी तक बनाए गए अस्थायी राशनकार्ड की सूची में नाम न होने की दशा में छूटे हुए प्रवासियों/लाभार्थियों को आत्मनिर्भर भारत योजना से लाभान्वित किया जाएगा। इच्छुक प्रवासी/अवरुद्ध प्रवासी उपरोक्त नम्बरों पर व्हाट्सप्प के माध्यम से अपना विवरण ( Essential Detail ) भेज सकते हैं।
टॉप वन इंडिया न्यूज़ चैनल श्रावस्ती उत्तर प्रदेश