राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ एवं माननीय जनपद न्यायाधीश के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव प्रशांत कुमार सिंह ने तहसील इकौना में स्थापित स्क्रीनिंग सेंटर जगतजीत इण्टर कालेज, इकौना, श्रावस्ती एवं क्वारंटीन सेन्टर कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया गया
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट नफीस अहमद खान
श्रावस्ती 20 जून,2020
उक्त स्क्रीनिंग सेंटर एवं क्वारंटीन सेन्टर पर रखे गये व्यक्तियों के मध्य मेडिकल प्रोटोकाॅल के तहत उचित शारीरिक दूरी का ध्यान रखा जा रहा है तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप स्वास्थ्य एवं चिकित्सीय जाॅच करायी जा रही है। मौके पर उपस्थित तहसीलदार इकौना द्वारा बताया गया कि स्क्रीनिंग सेंटर को नियमित रूप से दिन में हर घंटे सेनेटराईज किया जाता है तथा इकौना में आने वाले प्रवासी मजदूरों की स्क्रिीनिंग व हेल्थ चेकअप किया जाता है तथा उनको बिस्किट, पानी देने के उपरान्त लंच पैकेट प्रदान किया जाता है। यदि कोई व्यक्ति कोरोना संदिग्ध पाया जाता है तो उन व्यक्तियों का सैम्पल लेकर होम क्वारंटीन किया जाता है, और यदि रिपोर्ट पाॅजिटिव आती है, तो उन्हें सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र भंगहा में भेजा जाता है। उन्हे लंच पैकेट देने के पश्चात परिवार के मुखिया को 15 दिन का राशन प्रदान करके सरकारी वाहनो द्वारा उनके घरो तक सुरक्षित पहंुचाया जाता है। स्क्रीनिंग सेन्टर एवं क्वारंटीन सेन्टर पर सरकारी कम्यूनिटी किचन से बना हुआ शुद्ध एवं ताजा लंच पैकेट प्रवासी कामगारों एवं व्यक्तियो को उपलब्ध कराया जाता है, तथा उन्हें 21 दिन के लिए होम क्वारंटीन कर दिया जाता है, और यदि कोई व्यक्ति होम क्वारंटीन के निर्देशो का उलंघन करता है तो उन्हें कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मे क्वारंटीन कर दिया जाता है। शुक्रवार को अपरान्ह तक कुल 84 कामगार प्रवासी मजदूरों को स्क्रीनिंग करके लंच पैकेट एवं राशन किट देकर घर भिजवाया गया। स्क्रीनिंग के दौरान कोई भी व्यक्ति अभी तक संदिग्ध नही पाया गया है। क्वारंटीन सेन्टर मे अब तक 19 व्यक्तियों को क्वारंटीन किया गया है परन्तु कोई भी व्यक्ति कोरोना पाॅजिटिव नही पाया गया है। तहसील क्षेत्र मे कुल 21 व्यक्ति पाॅजिटिव पाये गये है जिनमे से 18 मरीज ठीक होकर घर चले गये है, तथा शेष 03 मरीजो का इलाज चल रहा है, और किसी भी व्यक्ति की कोरोना से मृत्यु नही हुई है। उपस्थित तहसीलदार इकौना को निर्देशित किया गया कि प्रवासी मजदूरों एवं क्वारंटीन किये गये व्यक्तियो को आवश्यक सहयोग एवं सहायता प्रदान की जाय
टॉप वन इंडिया न्यूज़ चैनल श्रावस्ती उत्तर प्रदेश