जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से की अपील वैश्विक बीमारी कोरोना को देखते हुए सोशल डिस्टेसिंग अपनाने के साथ ही अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करें जनपदवासी-जिलाधिकारी संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा 01 जुलाई से 31 जुलाई तक -जिलाधिकारी
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट जुबेर अहमद
श्रावस्ती 02 जुलाई 2020
संचारी रोग नियत्रंण पखवाड़ा 01 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा जिलाधिकारी सुश्री यशु रूस्तगी ने वैश्विक बीमारी कोरोना को देखते हुए जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि जीवन अमूल्य है और इस बीमारी से बचाव हेतु सभी को विशेष रूप से सावधानी बरतना होगा और इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने के साथ-साथ शतप्रतिशत पुरूष, महिला एवं बच्चों को स्वच्छ मास्क, गमछा एवं दुपट्टा का प्रयोग भी अनिवार्य रूप से करना होगा ताकि स्वयं सुरक्षित एवं स्वस्थ्य रहें और उनका परिवार, समाज, एवं गाॅव वाले भी सुरक्षित एवं स्वस्थ्य रहे। जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील किया है कि वे इस बीमारी से बचाव हेतु लोगों को जागरूक करने में अपनी सहभागिता निभाये तथा वे भी पूरी सावधानी बरतें और अपने घर के पास-पड़ोस, गाॅव, मोहल्लों एवं कस्बों के लोगों को भी इस बीमारी से बचाव हेतु जागरूक करें। ताकि अपने इस जनपद में बीमारी फैलने न पावें, और सभी जनपदवासी सुरक्षित एवं स्वस्थ्य रहे।
उन्होंने कहा कि संक्रामक रोग प्रदूषित जल के सेवन एवं दूषित भोजन करने से होता है। मलेरिया, डेंगू, जेई आदि वेक्टर जनित रोग जलभराव से उत्पन्न मच्छरों द्वारा होता है।कोई भी बुखार दिमागी बुखार हो सकता है। इससे सावधान रहने की जरूरत है और अपने आस-पास साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखा जाये ,कि हैण्डपम्प के चारांे तरफ पक्का चबूतरा एवं कम से कम 10 मीटर की दूरी पर पानी का निकास सुनिष्चित करे, हैंड पपं के चारांे तरफ पानी इकठ्ठा न होने दे ंतथा जल स्त्रोत के चारांे तरफ सफाई के लिए समुदाय को प्रेरित करे, जानवरांे का अपने रहने के स्थान से थाडे़ा दूर रखें और उस जगह को भी साफ-सुथरा रखे, शारीरिक स्वच्छता तथा शौच के लिए शौचालय का इस्तेमाल करे,ं खुले मे ंशौच ना करे। जलीय पक्षी जैसे सारस, बगुला, बत्तख इत्यादि से भी दिमागी बुखार फैलता ह,ै इसलिए इनसे दूर रहे, खाना बनाने और खाने से पहले तथा मल त्याग (शांैच) के बाद साबनु से हाथ धोयें, अपने घर के आस-पास साफ रखे तथा पानी न जमने दे, सोते समय मच्छरदानी का प्रयागे करे ंऔर मच्छरो ंको पनपने से राकेे।
टॉप वन इंडिया न्यूज़ चैनल