श्रावस्ती एसपी ने चलाई तबादला एक्सप्रेस,9 पुलिस निरीक्षक 6 पुलिस उपनिरीक्षक के बदले कार्यक्षेत्र
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट नफीस अहमद खान
श्रावस्ती जिले में कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने को लेकर पुलिस अधीक्षक श्री अनूप सिंह ने तबादला एक्सप्रेस चलाकर 9 पुलिस निरीक्षक व 6 पुलिस उपनिरीक्षक को नई जिम्मेदारी दी।
जिसनमे भिनगा कोतवाल दद्दन सिंह बने सोनवा के थानाध्यक्ष,तो मल्हीपुर SHO देवेंद्र पांडेय भिनगा कोतवाल बनाये गए वही रिसिया SHO विनोद कुमार बने गिलौला थाना प्रभारी तो गिलौला SHO केके यादव प्रभारी निरीक्षक महिला थाना बनाये गए,वहीं सोनवा SHO बृजेश द्विवेदी बने मल्हीपुर थानाध्यक्ष तो इकौना SHO मनोज पांडेय सिरिसिया थानाध्यक्ष बनाये गए,तो वही श्रावस्ती पुलिस चौकी प्रभारी रहे तेज़ तर्रार पुलिस अफसर अनिल दीक्षित बने इकौना थानाध्यक्ष, तो बदला पुलिस चौकी प्रभारी रहे किशलय मिश्रा श्रावस्ती पुलिस चौकी प्रभारी बनाये गए।
नासिरगंज पुलिस चौकी प्रभारी रहे शम्भूनाथ उपाध्याय को थाना सोनवा तो प्रभारी चौकी भंगहा रहे अखिलेश पांडेय नासिरगंज पुलिस चौकी प्रभारी की कमान दी गयी.वहीं थाना सोनवा में रहे अमरनाथ मिश्रा बने भंगहा पुलिस चौकी प्रभारी तो पुलिस लाइन में रहे अनूपमणि त्रिपाठी को बदला पुलिस चौकी प्रभारी बनाया गया
(टॉप वन इंडिया न्यूज़ चैनल)