जिलाधिकारी ने भिनगा नगर के हाटस्पाट/कन्टेनमेन्ट जोन के मोहल्लों में पहुंच कर लिया जायजा
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट आरिफ खान
श्रावस्ती 05 जुलाई 2020
शनिवार को सायंकाल जिलाधिकारी सुश्री यशु रूस्तगी ने भिनगा के हाटस्पाट मोहल्लों में पहुंचकर जायजा लिया तथा लोगों से सीधे संवाद भी किया और कहा कि इस महामारी से बचाव हेतु लोग एतिहात बरतें और सतर्क रहें। सोशल डिस्टेन्सिंग अपनायें और मास्क का प्रयोग के साथ साबुन से हाथ को अनिवार्य रूप से धोयें। उन्होनेे लोगों का कुशल क्षेम जाना तथा सतर्क रहकर एतिहात बरतने की अपील की ताकि स्वयं एवं उनका परिवार सुरक्षित एवं स्वस्थ्य रहें।
इस दौरान जिलाधिकारी ने हाटस्पाट मोहल्लों में सब्जी, दूध एवं अन्य रोजमर्रा वस्तुओं की उपलब्धता प्रत्येक दशा में कराने हेतु सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कई लोगों से रोजमर्रा के सामान आपूर्ति हेतु जानकारी ली जिस पर लोगों ने बताया कि रोजमर्रा की सामग्री प्राप्त हो जाती है और किसी भी प्रकार की परेशानी नही है। भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने ईदगाह तिराहा, नई बाजार भिनगा, पुरानी बाजार भिनगा, शर्मा गली, व्यास गद्दी, भरत मिलाप चैराहा सहित पूरे नगर का भ्रमण कर जायजा लिया तथा सेनेटाइजेशन एवं विशेष साफ-सफाई रखने हेतु अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका भिनगा को निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अवनीश राय, उप जिलाधिकारी प्रवेन्द्र कुमार, तहसीलदार भिनगा राजकुमार पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भिनगा दद्दन सिंह उपस्थित रहे
टॉप वन इंडिया न्यूज़ चैनल