ग्राम सभा, भावनियापुर के फतेहपुर गांव में सड़क पर बारिश का पानी भर जाने से हो रही है आने जाने में परेशानी
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट आरिफ खान
ग्राम सभा, भावनियापुर के फतेहपुर गांव में सड़क पर बारिश का पानी भर जाने से हो रही है आने जाने में परेशानी आपको बता दे की पूरा मामला विकास खण्ड जमुनहा का है जहाँ बहराइच की मुख्य मार्ग से होकर जो रोड फतेहपुर गांव में जाती है उसी रोड पे काफी पानी भर जाने की वजह से ग्रामीण का जाना आना हुआ बाधित
फतेहपुर गांव मे एक मात्र रास्ता है जो छोटकाऊ खां के घर से मस्जिद तक पूरे सड़क पर जलभराव है।
ना कोई नाली बनी है। ना ही सड़क बनी हुई है। घरों के सामने जलभराव होने की वजह ग्रामीणो को काफी परेशानी।हो रही है
सड़क पर बने है बड़े बड़े गड्ढे के वजह मोटरसाईकिल से लोग आए दिन गिरते रहते हैं
वही ग्राम वासियो को काफी
परेशानी सामना करना पड़ रहा है
तो ग्रमीण
मो. हनीफ खां,मो, नसीम खान, डबलू अंसारी, हाजी निसार खान,
मिश्री लाल वर्मा, ताकिउद्दीन खान, मनोज कुमार मौर्य, आदि लोगो का कहना है की
इसकी शिकायत कई बार ग्राम प्रधान से की गई है लेकिन आज तक काम नहीं हुआ /
TOP 1 INDIA NEWS CHANNEL