जनपद श्रावस्ती मे भिनगा से लक्ष्मणपुर संपर्क मार्ग पूरी सड़क जगह-जगह हुई क्षतिग्रस्त दुर्घटना को दे रही है दावत
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट मोहम्मद आसिफ खान
जनपद श्रावस्ती मे भिनगा से लक्ष्मणपुर संपर्क मार्ग पूरी सड़क जगह-जगह हुई क्षतिग्रस्त दुर्घटना को दे रही है दावत
और रेहली कटान के पास जंगलों और पहाड़ों पर भारी बारिश होने के कारण सड़क पर काफी तेज पानी का बहाव हो जाने से राह गीरो का आवागमन हुआ बाधित तो वही रेहली कटान से 12 किलोमीटर के पास चरगहिया पिछले वर्ष से सड़क आधी कट कर बह गई है वहीं इस बार पीएमजीएसवाई ने 400 बोरी भरकर कटान को रोकने की कोशिश की थी लेकिन कटान को रोक पाना मुश्किल हो गया और कल रात अधिक वर्षा हो जाने से 400 बोरी का पता तक नहीं चला और सड़क की कटान बहुत तेजी से हो रही है ऐसी स्थिति में भिनगा मुख्यालय पहुंच पाना बहुत बड़ी चुनौती है स्थानीय लोगों का कहना है की 3 वर्ष से हम लोग इसी तरह से बरसात का मौसम शुरू होते ही हम लोगों को मुख्यालय पहुंचना बहुत मुश्किल हो जाता है
TOP 1 INDIA NEWS CHANNEL