वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट नफीस अहमद खान
पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती श्री अनूप कुमार सिंह द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के क्रम में श्री बी0सी0 दूबे अपर पुलिस अधीक्षक व श्री तारकेश्वर पांडेय क्षेत्राधिकारी इकौना के कुशल निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक दद्न सिंह मयहमराही टीम के दिनांकः11.07.2020 को तलाश वांछित अपराधी व रोकथाम हेतु क्षेत्र मे भ्रमण शील थे कि मु0अ0सO 200/19 धारा 323,324,506 IPC व 3(1)(द)(ध)st/sc act थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती व मु0अ0सं 373/19 धारा 195,182,120 b IPC व 3(1)(त)st/sc act कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती के वांछित अभियुक्त को मुखबिर खास की सूचना पर सोनवा स्टोर के पास से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल रवाना किया गया ।
*गिरफ्तारी स्थान*
सोनवा स्टोर थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता*
शिवकुमार उर्फ हप्पू पुत्र बदलू निवासी लक्ष्मणनगर थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती
*गिरफ्तारी की टीम*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री ददन सिंह थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती।
2- उप निरीक्षक श्री दिवाकर तिवारी
3. कांस्टेबल सौरभ वर्मा
4. कांस्टेबल धीरेंद्र प्रताप
TOP1INDIA NEWS CHANNEL