एन0डी0आर0एफ0 की टीम जनपद मे – जिलाधिकारी
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट मो आसिफ खान
श्रावस्ती 30 जुलाई 2020
जिलाधिकारी सुश्री यशु रूस्तगी ने बताया है कि सम्भावित बाढ़ के दौरान राहत एवं बचाव कार्य हेतु एन0डी0आर0एफ0 की टीम जनपद में आ गई है, यह टीम एन0डी0आर0एफ0 के डी0आई0जी0 आलोक कुमार सिंह के निर्देश पर जिले में आई है। निरीक्षक मिथलेश कुमार के नेतृत्व में 25 सदस्यीय की टीम एन0डी0आर0एफ0 वाराणासी से आई है। इस टीम में गोताखोर,तैराक,पैरामेडिकल, बेतारसंचार(ब्वउउनदपबंजपवद) स्टाफ के साथ बाढ़ बचाव के मास्टर ट्रेनर भी शामिल है। यह टीम स्पेशलाइज रेस्क्यु वोट, लाइफ जैकेट डीप ड्राईवर सेट आदि बाढ़ से बचाव हेतु सभी साधनों एवं अन्य आधुनिक उपकरणों से लैस है।
TOP1 INDIA NEWS CHANNEL