कोषागार श्रावस्ती के समस्त सम्मानित पेंशनरों को सूचित किया जाता है
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट आरिफ खान
श्रावस्ती 04 अगस्त 2020
सरकार द्वारा जीवन प्रमाण-पत्र वेबसाइट (रममअंदचतंउंदण्हवअण्पद) पर पेंशनर्स को जीवन प्रमाण-पत्र देने हेतु सुविधा प्रदान की गई हैै। पेंशनरों को अपना जीवन प्रमाण-पत्र देने हेतु कोषागार कार्यालय में आने की जरुरत नही है। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पेंशनर्स अपने नजदीकी जनसुविधा केन्द्रों/साइबर कैफे आदि केन्द्रों पर जाकर कोषागार श्रावस्ती हेतु अपना डिजिटल लाइर्फ सार्टिफिकेट जनरेट करा सकते है। उक्त जानकारी वरिष्ठ कोषाधिकारी गिरीश कुमार ने दी है
TOP1 INDIA NEWS CHANNEL