राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट आरिफ खान
श्रावस्ती 06 अगस्त 2020
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य राम सिंह ने बताया है कि जनपद श्रावस्ती में संचालित राजकीय आई0टी0आई0 भिनगा, जमुनहा (एन0सी0वी0टी0) व वीरपुर इकौना-श्रावस्ती (एन0सी0वी0टी0) तथा निजी आई0टी0आई0 में प्रशिक्षण सत्र 2020-2021 में प्रवेश हेतु आॅनलाइन आवेदन दिनांक 30.07.2020 से प्रारम्भ हो गया है। कक्षा-8/हाईस्कूल उत्तीर्ण छात्र एवं छात्राएं प्रवेश हेतु परिषद् की वेबसाइट http://www.scvtup.in पर आॅनलाइन फार्म भर सकते है। आॅनलाइन आवेदन शुल्क-सामान्य/पिछड़ा वर्ग हेतु-रु0 250/-अनु0जा0 एवं अनु0ज0जा0 हेतु-रु0150/ फार्म भरने की अंतिम तिथि 23 अगस्त 2020 है।
TOP1 INDIA NEWS CHANNEL