पत्रकार समाज कल्याण समिति की बैठक हुई संपन्न
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट:- अजय पाल विश्वकर्मा
तहसील अध्यक्ष भिनगा श्री आरिफ खान के नेतृत्व में लक्ष्मणपुर बाजार के मेन चौराहा/ टॉप वन इंडिया न्यूज़ चैनल के कार्यालय पर
पत्रकार समाज कल्याण समिति की तहसील स्तरीय बैठक की गई
बैठक में संगठन के विस्तार पर चर्चा हुई
जिसमें सभी पदाधिकारियों की सर्व सम्मति से श्री रमेश कुमार गुप्ता को जिला उपाध्यक्ष के पद पे नियुक्त किया गया
तो वहीं श्री मकबूल अहमद जी
व इसरार अहमद को जिला सचिव
जिला सचिव के पद पर नियुक्त किया गया
और मोहम्मद याकूब खान को तहसील उपाध्यक्ष जमुनहा बनाया गया
इसी क्रम मे तहसील अध्यक्ष भिनगा श्री आरिफ खान के द्वारा तहसील स्तरीय कार्यकारिणी का गठन किया गया
जिसमे मोहम्मद आसिफ खां को तहसील प्रभारी भिंनगा बनाया गया
तो वहीं जुबेर अहमद को तहसील उपाध्यक्ष भिनगा पत्रकार संगठन कार्यकारिणी में जगह दी गई है
और साथ ही साथ अजय पाल विश्वकर्मा जी को संगठन महामंत्री बनाया गया व
गुलफाम अहमद को महासचिव का पद दिया गया
तो वहीं जिला संगठन महामंत्री
श्री नफीस अहमद खान
व तहसील अध्यक्ष भिनगा श्री आरिफ खान
तथा जिला अध्यक्ष हसमत हुसैन खान ने सभी पदाधिकारियों को बधाई दिया/
उसके बाद बैठक में कहा कि इस समय पूरी दुनिया एक ऐसे घातक वायरस से जूझ रही है जिसने जन-जीवन को भारी क्षति पहुंचाई है और हर प्रकार की गतिविधियों में बाधा उत्पन्न की है।
भारत माता के वे सपूत, राष्ट्र गौरव के लिए ही जिए और उसी के लिए मर मिटे । और उनके बलिदान के बल पर ही हम सब आज एक स्वाधीन देश के निवासी हैं
तो वहीं जिला संगठन महामंत्री श्री नफीस अहमद खान ने कहा कि भारत की आत्मनिर्भरता का अर्थ स्वयं सक्षम होना है, दुनिया से अलगाव या दूरी बनाना नहीं. इसका अर्थ यह भी है कि भारत वैश्विक बाज़ार व्यवस्था में शामिल भी रहेगा/
इसी कड़ी मे संतोष कुमार तिवारी ने कहा कि पत्रकार संगठन उन सभी डॉक्टरों, नर्सों और अन्य स्वास्थ्य-कर्मियों को हार्दिक बधाई देता है, जो कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में अग्रिम पंक्ति के योद्धा हैं
वही तहसील अध्यक्ष भिंनगा आरिफ खान ने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि महात्मा गांधी स्वाधीनता आंदोलन के मार्गदर्शक रहे।उनके व्यक्तित्व में एक संत और राजनेता का जो समन्वय दिखाई दिया ,
वह भारत की मिट्टी में ही संभव था । इस अवसर पर, हम अपने स्वाधीनता सेनानियों के बलिदान को कृतज्ञता के साथ उनको याद करते हैं। और हर साल 15 अगस्त को स्वाधीनता दिवस के रूप में मनाते चले आ रहे हैं
अंत में जिला अध्यक्ष हसमत हुसैन खान ने सबको धन्यवाद ज्ञापित करते हुए,74वें स्वाधीनता दिवस की बधाई देते हुए स्वास्थ्य एवं सुन्दर भविष्य की कामना किया।
इस अवसर पर पत्रकार संगठन के हसमत हुसैन खान ,जिला प्रभारी पारसनाथ पाठक जिला उपाध्यक्ष भास्कर नाथ विश्वकर्मा एवं मैनुद्दीन,संगठन मंत्री रईसअहमद, शैल कुमारी महामंत्री नफीस अहमद खान, मीडिया प्रभारी अरविंद कुमार यादव, जिला महासचिव मोहम्मद शाह आजम, तहसील अध्यक्ष इकौना पंकज तिवारी तहसील अध्यक्ष भिंनगा आरिफ खान, तहसील उपाध्यक्ष भिंनगा अनिल कुमार त्रिपाठी ,तहसील अध्यक्ष जमुनहा सतीश पांडे, कैमरामैन मकसूद अली ,इसरार अहमद, फखरुद्दीन अंसारी, शिव पूजन ,अजय पाल विश्वकर्मा ,मोहम्मद आसिफ खान, इरफान खान, शोएब अहमद, करीम अहमद ,फैयाज अंसारी एजाजुद्दीन खान, इश्तियाक खान, जाबिर खां जावेद खां इरफान खान आदि
मौजूद रहे,/
TOP1INDIANEWS CHANNEL