सार्ट सर्किट से ट्रान्सफार्मर में लगी आग, विद्युत आपूर्ति हुई बाधित
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट नफीस अहमद खान
श्रावस्ती! जनपद के विकास खण्ड गिलौला के अंतर्गत ग्राम पंचायत फतुहापुर में बजाज एजेंसी के पास लगे सौ के वी ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट की वजह से अचानक आग लग गई जिसकी वजह से ट्रांसफार्मर धू-धू कर जलने लगा, आग की लपटों को देखकर ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया,किसी अनहोनी की आशंका से पूरे क्षेत्र में कुछ समय के लिए भय व्याप्त हो गया| मौके पर मौजूद ग्रामीणों द्वारा दूरभाष के जरिए संबंधित पावर हाउस परसौरा को सूचना दी गई जिसके उपरांत क्षेत्र के संबंधित लाइनमैन ने मौके पर पहुंचकर लाइन बंद करवा कर ट्रांसफार्मर की सप्लाई लाइन को बन्द किया, लाइन कट जाने के बाद भी ट्रांसफार्मर में काफी देर तक लपटे उठती रही|
TOP1 INDIA NEWS CHANNEL