जनपद का टॉप-10 गैंगेस्टर में नामित 15 हजार का इनामिया अभियुक्त हुआ गिरफ्तार
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट नफीस अहमद खान
पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती श्री अनूप सिंह द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री बी0सी0 दूबे व क्षेत्राधिकारी भिनगा श्री हौसिला प्रसाद के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक श्री मनोज कुमार पाण्डेय थाना सिरसिया मय हमराही क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि मु0अ0सं0 09/2020 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट का वाँछित अभियुक्त विजयी पासी पुत्र त्रिभुवन निवासी पण्डितपुरवा थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती को मुखबिर की सूचना पर जोखवा बाजार से गिरफ्तार कर जेल रवाना किया गया।
*संक्षिप्त विवरण-*
जनपद का टॉप -10 अपराधी विजय पासी पुत्र त्रिभुवन निवासी पंडित पुरवा थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती शातिर किस्म का अपराधी है। जो गैंग बनाकर जनपद व आस-पास के जनपदों में चोरी,लूट आदि घटनाओं को अंजाम देता था जिस पर जनपद व आस-पास के जनपदों में 1 दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है तथा कई मुकदमों में वांछित/फरार चल रहा था। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा रु0 15000 का पुरस्कार घोषित किया गया था। जिसे थाना सिरसिया पुलिस द्वारा दिनांक 24 अगस्त 2020 को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया जा रहा है।
*गिरफ्तारी स्थान-*
जोखवा बाजार थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-*
1.विजयी पासी पुत्र त्रिभुवन निवासी पण्डितपुरवा थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती।
*अपराधिक इतिहास-*
1.मु0अ0सं0- 11/2010 धारा 392, 411, 120 भा0द0वि0 थाना सिरसिया
2.मु0अ0सं0-46/2010 धारा 147,148,149,307 भा0द0वि व 7 क्रि0ला0 थाना सिरसिया
3. मु0अ0सं0- 49/2010 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर
4. मु0अ0सं0- 703/2009 धारा 394,412 भा0द0वि0 थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती
5. मु0अ0सं0-1694/2008 धारा 380 भा0द0वि0 थाना कोतवाली भिनगा
6. मु0अ0सं01834/2008 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर
7.मु0अ0सं0-47/2010 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर
8. मु0अ0सं0- NIL/2010 धारा 41/411 भा0द0वि0 थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर
9.मु0अ0सं-162/2019 धारा 457,380,411 भा0द0वि0 थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती
10. मु0अ0सं0-137/2019 धारा 457,380,411 भा0द0वि0 थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती
11. मु0अ0सं0-158/2019 धारा 457,380,411 भा0द0वि0 थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती
12. मु0अ0सं0-09/2020 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती
*गिरफ्तारी टीम-*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री मनोज कुमार पाण्डेय थाना सिरसिया श्रावस्ती
2.उ0नि0 सुनील कुमार थाना सिरसिया श्रावस्ती
3.कां0जितेन्द्र गोंड थाना सिरसिया श्रावस्ती। 4.कां0 शिवओम सिंह यादव थाना सिरसिया श्रावस्ती
TOP1 INDIA NEWS CHANNEL