श्रावस्ती पत्रकार समाज कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने सौंपा ज्ञापन
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट आरिफ खान
श्रावस्ती- बलिया के एक टीवी चैनल के पत्रकार रतन सिह की उसी गांव मे बदमाशों ने दौडाकर सिर मे गोली मारकर हत्या कर दी है जो अत्यंत घोर निंदनीय है। इस मामले को लेकर श्रावस्ती के भिनगा मुख्यालय पर पत्रकार समाज कल्याण समिति जनपद श्रावस्ती ने प्रदेश के राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को सौंपा है ज्ञापन देने से पूर्व पत्रकार समाज कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष पत्रकार हसमत हुसैन खान ने कहा कि पत्रकारों की हत्या एक महीने मे दूसरी घटना है जो सार्वजनिक स्थान पर हुई है। मृतक की शादी 8 बर्ष पहले हुई थी जिसके दो छोटे छोटे बेटे है उत्तर प्रदेश सरकार पत्रकारों पर आये दिन हमलो को रोकने मे सक्षम नही है जिससे पत्रकारों पर आये दिन हमले हो रहे है। कही न कही पुलिस इन मामलो मे लिप्त पायी जाती है तो वही संगठन महामंत्री नफीस अहमद ने कहा कि पत्रकार सरकार की बहुत सारी उपलव्धियो को जनता के बीच पहुचाते हैं मगर प्रशासन को हमेंशा पत्रकार दुश्मन नजर आता है। अगर इन घटनाओ पर अंकुश नही लगा तो तमाम पत्रकार संगठन लामबंद होकर सरकार के विरोध मे सडक पर उतरकर धरना प्रर्दशन करने को मजबूर होगे जिला प्रभारी पारसनाथ पाठक ने कहा कि मृतक पत्रकार के परिवार को 50`00000 रुपए की राहत राशि, बीबी को सरकारी नौकरी और बच्चों की निशुल्क पढाई, आने जाने का किराया माफ व सरकारी आवास की व्यवस्था की जाए।पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर निस्वार्थ भाव से समाज सेवा करते है जबकि उनको किसी प्रकार का मानदेय भी नहीं मिलता है फिर भी पत्रकार को दबंगों के द्वारा चुंगल में फंसकर जान गंवानी पड़ती है जो अत्यंत निंदनीय है। हम इस कृत्य से बिल्कुल संतुष्ट नहीं है तो वहीं तहसील अध्यक्ष भिन्गा आरिफ खान ने पत्रकार सुरक्षा कानून बिल जल्द से जल्द पास किए जाने के साथ ही कहा कि इस तरह से पत्रकारों की निर्मम हत्याएं यदि होती रहीं और सरकार के द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया गया तो हम सभी पत्रकार साथी एकजुट होकर धरना प्रदर्शन करेंगे और शासन प्रशासन के कार्य का बहिष्कार करेंगे। मृतक पत्रकार के परिवार उपरोक्त सहायता देकर उसकी मदद की जाये और दोषियों को कठोर सजा दी जाये। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष भास्कर नाथ विश्वकर्मा , तहसील प्रभारी मो. आसिफ खान ,महासचिव गुल्फाम , पत्रकार मैनुद्दीन अंसारी जी , जिला संगठन मंत्री संतोष कुमार तिवारी , सूर्य प्रकाश दूबे ,अरविंद कुमार यादव, शैल कुमारी, कैमरामैन मकसूद अली , मोहम्मद आतिफ , राजकुमार यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे
TOP1 INDIA NEWS CHANNEL