ग्रामीणों ने लगाया कोटेदार पर धांधली करने का आरोप
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट:- आरिफ खान
उत्तर प्रदेश के जनपद श्रावस्ती के विकासखंड सिरसिया जानकीनगर कला में ग्रामीणों ने कोटेदार पर धांधली करने और घटटोली करने का आरोप लगाया है ग्रामीणों का कहना है कि घटतौली के बारे में पूछने पर कोटेदार द्वारा गाली गलौज और मारपीट पर उतरू हो जाते हैं वहीं पर कार्ड धारक बैधी ने बताया कि आज सुबह जब मैं राशन लेने गई तो मुझे कोटेदार द्वारा थप्पड़ दिखाते हुए धक्का देकर वहां से भगा दिया आरोप लगाया है और गाली देकर वापस कर दिया ग्रामीणों ने बताया कि सरकार प्रति यूनिट पर 5 किलो राशन देती है लेकिन कोटेदार द्वारा 4 किलो और 4.500.किलो ही दान दिया जाता है कार्ड धारक धीरज द्वारा बताया गया कि सुबह राशन लेने गया तो कोटेदार के भतीजे डॉक्टर उर्फ पतर्कू ने हम को बुरी तरह से पीटा और राशन भी नहीं दिया वापस भेज दिया
इस संबंध में जिला पूर्ति अधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हमें कुछ बाइट नही देनी है आपको जो समझ में आए वो लिखिए
Top 1 India news Channel