जिलाधिकारी ने एआर टी ओ कार्यालय का किया औचक निरीक्षण कार्यालय में रखरखाव ढंग से न रखने, पान की पीक जगह-जगह मिलने व शौचालय गन्दा मिलने पर डी एम ने प्रकट की नाराजगी और एआर टी ओ को सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर ढंग से कार्य करने की मिली नसीहत
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट मोहम्मद आसिफ खान
श्रावस्ती 03 सितम्बर 2020
जिलाधिकारी ने एआर टी ओ कार्यालय का किया औचक निरीक्षण कार्यालय में रखरखाव ढंग से न रखने, पान की पीक जगह-जगह मिलने व शौचालय गन्दा मिलने पर डी एम ने प्रकट की नाराजगी और एआर टी ओ को सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर ढंग से कार्य करने की मिली नसीहत
जिलाधिकारी टी के शिबु ने ए0आर0टी0ओ0 कार्यालय का औचक निरीक्षण किया तो तमाम खामियां मिली कार्यालय कैम्पस में पान की पीके मिलने फाइलों का रखरखाव अव्यस्थित पाए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने हेतु ए0आर0टी 0ओ0 नरेश कुमार वर्मा को जिलाधिकारी ने नसीहत दी है।और कार्यालय को बेहतर ढंग से सुसज्जित करने का निर्देश दिया है।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि नया लाइसेंस बनवाने हेतु ऑन लाईन आवेदन के बाद स्लॉट एलाटमेंट होने पर आवेदक स्वयं आकर टेस्ट दे और पारदर्शिता से अपना लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क जमा कर पूरी कराए,बिचैलियों के चक्कर मे कदापि न पड़े।
निरीक्षण के दौरान उपस्थित पंजिका का अवलोकन करने पर वरिष्ठ सहायक शिवम सिन्हा अनुपस्थिति पाए गए ,कार्यालय स्टॉप द्वारा बताया गया कि छुट्टी पर है लेकिन उनकी छुट्टी का आवेदन पत्र रजिस्टर में नही मिला खोजबीन करने पर किसी स्टॉप के पास पाया गया इस पर जिलाधिकारी ने अपने सामने सम्बन्धित कर्मी की छुट्टी स्वीकृति कर रजिस्टर में रखने हेतु एआर टी ओ को निर्देश दिया और यह भी कहा कि अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा ली गयी छुट्टियों को बाकायदा दर्ज भी किया जाय।और छुट्टियों का लेखा जोखा भी रखा जाय।
जिलाअधिकारी ने ए0आर0टी0ओ0 को यह भी निर्देश दिया कि दफ्तर में बाहरी व्यक्ति किसी भी दशा में न आने पावेव,इसका ध्यान रखा जाय।यदि पुनः निरीक्षण के दौरान कोई बाहरी व्यक्ति कार्यालय में पाया गया तो निश्चित ही कड़ी कार्यवायी की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी योगानन्द पाण्डेय भी उपस्थित रहे
TOP1 INDIA NEWS CHANNEL