अवैध असलहे के साथ 04 सक्स हुए गिरफ्तार जनपद बलरामपुर
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट जाबिर खान
*थाना पचपेड़वा* चार अभियुक्त 1. जमाल पुत्र मोहम्मद हुसैन 2. मोहम्मद अनवर पुत्र मोहम्मद इजहार 3. इरफान अली पुत्र मोहम्मद हुसैन 4. प्रभु दयाल पुत्र गोवर्धन निवासी गण कुशमहर थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर को 2 बोटा जंगली साखू की लकड़ी, दो अदद कट्टा 315 बोर, दो अदद जिंदा कारतूस व दो अदद खोखा कारतूस 315 बोर तथा दो अदद मोटरसाइकिल बरामद किया गया। जिसके आधार पर थाना पचपेड़वा पर मुकदमा अपराध संख्या 228/20 धारा 379/411 IPC व 26 फारेस्ट एक्ट तथा 3/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत पंजीकृत कर जेल रवाना किया गया।
*गिरफ्तार करने वाली टीम*
1- उपनिरीक्षक श्री धर्मराज यादव
2- उप निरीक्षक श्री पूर्णेश नारायण पांण्डेय
3-कांस्टेबल अर्जुन पासवान
4-कांस्टेबल रवि कुमार
5-कांस्टेबल विजय शंकर यादव 6-कांस्टेबल राजू यादव/
टॉप वन इंडिया न्यूज़ चैनल जनपद बलरामपुर