जिलाधिकारी महोदय द्वारा पोषण माह सितम्बर,2020 का हुआ शुभारम्भ
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट :-आरिफ खान
श्रावस्ती, 07 सितम्बर, 2020। सू0 वि0। जिलाधिकारी टी0के0शिबु (अध्यक्ष पोषण अभियान श्रावस्ती) द्वारा पोषण माह ( दिनांक 07 सितम्बर,2020 को 30 सितम्बर,2020 तक ) का शुभारम्भ आंगनबाड़ी केन्द्र-पटनाखास विकासखण्ड हरिहरपुररानी में किया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा अपनी उपस्थिति में बच्चों का वजन आरम्भ कराया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा अपने समक्ष अरूण, पुत्र श्री गोपी, अमित पुत्र श्री गोपी, अंशिका पुत्री श्री मनोज, प्रतिभा पुत्री श्री साधूराम, एवं शिवानी पुत्री श्री पंकज का वजन कराकर पोषण श्रेणी अंकित करायी गयी। वजन करने में 03 बच्चे हरी श्रेणी एवं 02 बच्चे लाल श्रेणी में चिन्हित किये गये
जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देश दिये गये कि 0 से 05 वर्ष के सभी बच्चों का वजन अनिवार्य रूप से करते हुए पोषण श्रेणी अंकित की जाय। उपस्थित बच्चों को जिलाधिकारी महोदय द्वारा टाॅफी वितरित की गयी। जिलाधिकारी महोदय ने शुभारम्भ के उपरान्त आंगनबाड़ी केन्द्र परिसर में वृक्षारोपण किया गया। मुख्य विकास अधिकारी (मुख्य कार्यकारी अधिकारी पोषण अभियान श्रावस्ती), जिला कार्यक्रम अधिकारी, श्रावस्ती द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
शुभारम्भ के अवसर पर न्यायपंचायत पटनाखरगौरा हेतु नामित नोड्ल अधिकारी/जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, हरिहरपुररानी एवं अन्य ग्रामवासी उपस्थित हुए/
TOP1INDIA NEWS CHANNEL