पोषण माह सितम्बर,2020 के अन्तर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों पर किया गया वजन दिवस का आयोजन
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट नफीस अहमद खान
श्रावस्ती, 10 सितम्बर, 2020। सू0 वि0।पोषण अभियान के अन्तर्गत पोषण माह सितम्बर,2020 में दिनांक 07.09.2020 से 10.09.2020 तक वजन दिवस का आयोजन किया गया। जनपद में संचालित 925 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री के द्वारा 0 से 05 वर्ष के बच्चों का वजन किया जा रहा हैं। दिनांक 09.09.2020 तक 99043 बच्चों का वजन करते हुए पोषण श्रेणी का अंकन आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा किया गया है, जिसमें 87103 बच्चे हरी श्रेणी, 11063 बच्चे पीली श्रेणी एवं 4324 बच्चे लाल श्रेणी में चिन्हित किये गये है। दिनांक 10.09.2020 तक 0 से 05 वर्ष के समस्त बच्चों का वजन पूर्ण कराते हुए पोषण श्रेणी अंकित करने के निर्देश दिये गये है।
वजन दिवस में चिन्हित लाल श्रेणी के बच्चों में से सैम एवं मैम बच्चों का चिन्हांकन ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस पर ए0एन0एम0 द्वारा किया जा रहा है। चिन्हित सैम बच्चों में से चिकित्सकीय जटिलता में चिन्हित बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती कराया जाना हैं। बिना चिकित्सकीय जटिलता के सैम बच्चों का प्रबन्धन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग एवं बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा किया जायेगा।
पोषण माह में आयोजित गतिविधियों का निरीक्षण जिलाधिकारी महोदय के स्तर से नामित नोड्ल अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है/
TOP1INDIA NEWS CHANNEL