3 अभियुक्त हुए हुए गिरफ्तार थाना ललिया जनपद बलरामपुर
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट जाबिर खान
थाना ललिया के H/C दिनेश शुक्ला, का0 लकी यादव व का0 सुधीर कुमार की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर
1-रामकिशन पुत्र राजित राम
2-रक्षा राम पुत्र पीतांबर
3-सीताराम पुत्र बद्री विशाल
निवासी गण ग्राम बनधुसरी थाना ललिया जनपद बलरामपुर को दिनांक 10/9/20 समय 13.30 बजे सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया। माल फड़ से 940 रू0 नकद व ताश के 52 पत्ते बरामद हुए । अभियुक्त गण के विरुद्ध मु0अ0स0 178/20 धारा 13 जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत करते हुए आवश्यक कार्यवाही की गयी/
टॉप वन इंडिया न्यूज चैनल
जनपद बलरामपुर