600 ग्राम गांजा के साथ अभियुक्त हुआ गिरफ्तार थाना हरैया जनपद बलरामपुर
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट जावेद खान
थाना हरैया में नियुक्त थाना प्रभारी श्री कला धर दुबे, एसआई श्री सुभाष यादव, मुख्य आरक्षी रविंद्र यादव, आरक्षी नीरज यादव, आरक्षी गौरव शर्मा की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त बीपत लाल पुत्र बृजलाल निवासी गणेशपुर थाना हरैया जनपद बलरामपुर को गजडहवा तिराहे पर 600 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार कर जेल रवाना किया गया/
टॉप वन इंडिया न्यूज चैनल
जनपद बलरामपुर