जुआ खेलते हुए पांच अभियुक्त हुए गिरफ्तार थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट :-आरिफ खान
11 सितंबर 2020 को उप निरीक्षक हौसला प्रसाद यादव उपनिरीक्षक अजीत कुमार त्रिपाठी मय हमराही फोर्स के मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम किरतापुर में दबिश देकर पांच अभियुक्तों को जुआ खेलते हुए पकड़ा गया जो क्रमशः 1. महेश शर्मा पुत्र हजारीलाल 2. संजय शर्मा पुत्र हजारी शर्मा 3. भरत राज चौहान पुत्र बुधराम चौहान 4. संतराम गुप्ता पुत्र इंद्रमन गुप्ता 5. संतोष कुमार पुत्र चिनकू वर्मा निवासी गण बढ़ई पुरवा मौजा किरतापुर थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर हैं। चीन के कब्जे से कुल 1360 रूपये मय ताश के 52 पत्ते बरामद हुए। उपरोक्त के संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 219/2020 धारा 13 जुआ एक्ट पंजीकृत किया गया/
टॉप वन इंडिया न्यूज चैनल
जनपद बलरामपुर