समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने जमुनहा क्षेत्र का किया भर्मण
1 min read
रिपोर्ट :- ब्यूरो चीफ जुबेर अहमद
आज दिनाँक 12/9/2020 को पूर्व विधायक इंद्राणी वर्मा और जिलाध्यक्ष श्री सर्वजीत यादव के निर्देशानुसार 289 विधानसभा में जिला मीडिया प्रभारी समाजवादी पार्टी अताउर्रसूल के नेतृत्व में जमुनहा क्षेत्र के कई गांवों का भ्रमण किया गया , जिसमें जमुनहा बजार, लक्ष्मनपुर,बनगाई,गद्दी पुरवा तथा दर्ज़नो गांव शामिल रहे, लोगों का समाजवादी पार्टी की तरफ अपार जनसमर्थन प्राप्त हुआ.. सभी ने संकल्प लिया और कहा हम ने ठान रखा है कि इस बार हम इस क्रूर और असफल सरकार के खिलाफ खड़े होकर तन मन धन से राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव के साथ उनके कदम से कदम मिलाकर चलेंगे,और इस बार अखिलेश भैय्या को मुख्यमंत्री बनाने का काम करेंगे..इस दौरान हमारे साथ अफरीदी रहमान,शोहरत मतीन,राजू,डॉक्टर आफताब आलम
सलीम भाई ,करीम अहमद ,नफीस मंसूरी ,शाहिद भाई ,जमालुद्दीन भाई यूसुफ खान और अनेकों समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
टॉप1 इंडिया न्यूज़ चैनल