हत्या का वांछित अभियुक्त हुआ गिरफ्तार
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट नफीस अहमद खान
दिनांक 13/14.09.2020 की रात्रि ग्राम खाले ककरा में हुयी हत्या श्रीमती मुनक्की देवी पत्नी ब्रम्हा के सम्बंध में उसकी लड़की की प्रार्थना पत्र पर थाना को0 भिनगा में मु0अ0सं0 272/2020 धारा 302 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था। उच्चाधिकारियों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया था।
पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद कुमार मौर्य द्वारा घटना का तत्काल अनावरण व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक श्री बी0सी0 दूबे के नेतृत्व में थाना को0 भिनगा व क्राइम ब्रांच की टीम को लगाया गया था। प्रभारी निरीक्षक श्री देवेंद्र पाण्डेय मय हमराह व क्राइम ब्रांच के टीम के सहयोग से अभियुक्त को मुखबीर की सूचना पर आज दि0 17/09/2020 को खाले ककरा नहर पुलिया के पास से बालकराम उर्फ बांके नि0 खाले ककरा के गिरफ्तार किया गया। पूछताछ पर उसने जुर्म स्वीकार किया तथा घटना में प्रयुक्त आला कत्ल कुल्हाड़ी तथा घटना के समय पहने गये कपड़े उसकी निशादेही पर बरामद किया गया ।
*पूछताछ का संक्षिप्त विवरण*
गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ के क्रम में बताया गया कि मृतका की लड़की शीला का प्रेंम सम्बंध बालकराम के लड़के काशीराम से चल रहा था। जिससे शीला की माँ आदि शादी करना चाहते थे लेकिन बालकराम शादी के लिये तैयार नहीं था । शादी के चक्कर में शीला की माँ बालकराम के नजदीक आ गयी । घटना के एक दिन पूर्व मृतका की रिस्तेदारी में एक व्यक्ति की मृत्यू होने के कारण वहां गयी थी । जिस स्थान पर मृतका की मृत्यु हुई है उस स्थान पर मृतका की सास रघुराई देवी रोज सोती थी। बालकराम यह समझा कि मुनक्की देवी अभी रिस्तेदारी से नहीं आई है। उसकी सास के धोके में उसकी हत्या कर दिया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता*
बालकराम उर्फ बांके नि0 खाले ककरा थाना को0 भिनगा जनपद श्रावस्ती।
*बरामदगी*
एक अदद कुल्हाड़ी आला कत्ल ,
घटना के समय पहने गये कपड़े कुर्ता, तहंमद, खून की छीटे लगे हुये।
*अपराधिक इतिहास*
1- मु0अ0सं0 04/84 धारा 380,411 भा0द0वि0 थाना को0 भिनगा जनपद श्रावस्ती
2. मु0अ0सं0 11/84 धारा 396 भा0द0वि0 थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती
3. मु0अ0सं0 12/84 धारा 396 भा0द0वि0 थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती
4. मु0अ0सं0 272/20 धारा 302,307 भा0द0वि0 थाना को0 भिनगा जनपद श्रावस्ती
*गिरफ्तारी टीम*–
1-प्रभारी निरीक्षक श्री देवेन्द्र पाण्डेय थाना को0 भिनगा
2- उ0नि0 श्री अरविन्द मिश्रा
3. कां0 अश्वनी कुमार
4. कां0 संजय नायक
5. कां0 विनोद भारती/
टॉप वन इंडिया न्यूज चैनल
जनपद श्रावस्ती