माह अक्टूबर, 2020 के द्वितीय वितरण चक्र के दौरान मात्र अन्त्योदय कार्डधारकों को प्रति राशनकार्ड प्रति किग्रा0 रु0-18.00 की दर से 03 माह (अक्टूबर, नवम्बर एवं दिसम्बर, 2020) की चीनी का एक साथ किया जाएगा वितरण- जिला पूर्ति अधिकारी
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट मो0 आसिफ खान
श्रावस्ती 29 सितम्बर 2020
जिला पूर्ति अधिकारी मो0 क्यामुद्दीन अन्सारी ने बताया है कि भारत सरकार द्वारा छथ्ै। के अन्तर्गत आच्छादित प्रत्येक अन्त्योदय लाभार्थियों को एक किग्रा0 चीनी प्रति परिवार प्रति माह की दर से वितरित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त के क्रम में खाद्यायुक्त महोदय द्वारा जनपद हेतु आवंटित चीनी की मात्रा का उठान माह सितम्बर, 2020 में कराते हुए माह अक्टूबर, से दिसम्बर, 2020 तक किये जाने वाले चीनी वितरण की मात्रा को एक साथ माह अक्टूबर, 2020 के द्वितीय वितरण चक्र( च्डळज्ञ।ल्) में कराये जाने हेतु आदेशित किया गया है। इस जनपद के प्रचलित कुल 23172 अन्त्योदय कार्डधारकों को प्रति कार्ड प्रति किग्रा0 रू0-18.00 की दर से वितरण सुनिश्चित कराया जाएगा। साथ ही यह भी अवगत कराना है कि उक्त चीनी का आवंटन मात्र अन्त्योदय योजना के लाभार्थियों हेतु किया गया है जबकि पात्रगृहस्थी कार्डधारकों के लिए चीनी का कोई भी आवंटन जारी नहीं किया गया है। इसलिए उक्त चीनी का वितरण किसी भी पात्रगृहस्थी योजना के लाभार्थी को नहीं किया जा सकेगा। ज्ञातव्य है कि जनपद श्रावस्ती में नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 454 उचित दर दुकानें कार्यरत हैं। विकास खण्ड गिलौला में-4668, इकौना में-5641, जमुनहा में-3031, सिरसिया में-5557, हरिहरपुररानी में-3895, नगर पालिका भिनगा में- 281 तथा नगर पंचायत इकौना में-99 कुल 23172 अन्त्योदय कार्ड प्रचलित हैं जिनके सापेक्ष शासन द्वारा चीनी का आवंटन जारी किया गया है। अन्त्योदय लाभार्थियों को शत-प्रतिशत मात्रा एवं निर्धारित मूल्य के आधार पर माह अक्टूबर में दिनांक 21.10.2020 से लेकर 30.10.2020 तक चीनी का वितरण किया जाएगा। यदि उचित दर विक्रेता द्वारा चीनी के वितरण में किसी भी प्रकार की अनियमितता बरती जाती है तो उसकी शिकायत सम्बन्धित क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी/पूर्ति निरीक्षक अथवा अन्य उच्चाधिकारियों से की जा सकेगी। उचित दर विक्रेता द्वारा शासन स्तर पर निर्धारित मात्रा से कम मात्रा की चीनी का वितरण तथा निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य वसूल नहीं किया जाएगा/
Top1India news