राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 151वीं जयंती पर पत्रकार समाज कल्याण समिति जनपद श्रावस्ती ने किया वृक्षारोपण
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट आरिफ खान
पत्रकार समाज कल्याण समिति जनपद श्रावस्ती के तत्वाधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के 151 वीं जयंती के अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री सूरजभान बघेल के निर्देशन पर तहसील इकौना परिसर में फलदार पौधों का वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर अधिवक्ता संघ तहसील इकौना के अध्यक्ष बुध सागर मिश्रा ने पौधारोपण करने के बाद कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने हमेशा सत्य ,अहिंसा के मार्ग पर चल कर विश्व भर में एक अलग ही सन्देश दिया है। वहीं पेड़ हमारे जीवन के लिए एक अनमोल रत्न हैं जिनको सहेजना हम सभी की जिम्मेदारी है । इस अवसर पर पत्रकार समाज समिति जनपद श्रावस्ती के जिलाध्यक्ष हसमत हुसैन खान ने कहा कि महात्मा गांधी व्यक्ति नहीं एक विचार हैं जिसके मूल में सर्वकल्याण की पवित्र भावना निहित है। असमानता, सामाजिक बिखराव व हिंसा से भरे विश्व में उन्होंने शांति, प्रेम और सत्य का सन्देश दिया जो सदैव प्रासंगिक है। महात्मा गांधी हमेशा से ही पर्यावरण से जुड़े रहे हैं व पर्यावरण का संरक्षण हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। वरिष्ठ पत्रकार व जिला प्रभारी पारसनाथ पाठक ने कहा कि पेड़ से हमारा पर्यावरण हरा भरा रहता है और इसके साथ ही हम सभी को अपने जीवन में एक न एक बार वृक्षारोपण जरूर करना चाहिए तथा जब तक वह पेड़ बड़ा नहीं हो जाता तब तक उसका रख रखाव हमारी जिम्मेदारी है।जिला उपाध्यक्ष भास्कर नाथ विश्वकर्मा ने कहा आइए गांधी जयंती के पुनीत अवसर पर हम सभी संकल्प लें कि सत्य अहिंसा के मार्ग का अनुसरण करते हुए राष्ट्र के कल्याण और प्रगति के लिए सदैव तत्पर रहेंगे जिला मीडिया प्रभारी अरविंद कुमार यादव ने कहा पेड़ हमारे जीवन के लिए अनमोल रत्न है जिन को सहेजना हम सबकी जिम्मेदारी हैं तहसील अध्यक्ष इकौना राजकुमार यादव ने कहा गांधी जयंती के मौके पर बापू को नमन करते हुए उनके आदर्श और समृद्ध करुणा भारत बनाने में मार्गदर्शन करते रहेंगे
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अतिथि अधिवक्ता संघ अध्यक्ष बुध सागर मिश्रा ,संयुक्त मंत्री सुधीर कुमार शुक्ला जिला अध्यक्ष हसमत हुसैन खान, जिला प्रभारी पारसनाथ पाठक, जिला उपाध्यक्ष भास्कर नाथ विश्वकर्मा , जिला मीडिया प्रभारी अरविंद कुमार यादव , तहसील अध्यक्ष इकौना राजकुमार यादव सहित तमाम संगठन के लोग मौजूद रहे /
Top1 India news