08 अक्टूकर तक करायें प्रथम चरण में प्रवेश
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट आरिफ खान
श्रावस्ती 05.10.2020 सूचनाविभाग/प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, राम सिंह ने बताया है किजनपद में संचालित राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश हेतुअंतिम तिथि 05 अक्टूबर से बढ़ाकर 08 अक्टूबर कर दी गयी है। प्रथम चरण में चयनितऐसे अभ्यर्थी जिनके द्वारा अभी तक प्रवेश नहीं लिया गया है, वे अभ्यर्थी दिनांक08.10.2020 तक प्रवेश ले सकते हैं।
Top1 India news