नाबालिग युवती से छेड़खानी करने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
1 min read
रिपोर्ट:-अजय पाल विश्वकर्मा
पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती श्री अरविंद कुमार मौर्य द्वारा जनपद मे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्री बी0सी0 दूबे, अपर पुलिस अधीक्षक व श्री हौसला प्रसाद, क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक श्री देवेंद्र पांडेय थाना कोतवाली भिनगा मय हमराही पुलिस टीम के दिनांकः28.10.2020 को क्षेत्र मे तलाश वांछित अपराधी व रोकथाम जुर्म जरायम भ्रमण क्षेत्र मे मामूर थे की मु.अ.सं. 330/2020 धारा- 354 भा0द0वि0 7/8 POCSO Act 3(2)(Va) SC/ST Act के वांछित अभियुक्त को मुखबिर खास की सूचना पर सिसवा मोड के पास से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल रवाना किया गया।
*✍️गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता*
गुड्डू उर्फ अकबर अली पुत्र श्यामलाल उर्फ मूने निवासी गद्दीपुरवा दा0 हरिहरपुररानी थाना कोतावली भिनगा जनपद श्रावस्ती
*✍️गिरफ्तारी टीम*
1- प्रभारी निरीक्षक श्री देवेंद्र पांडेय को0 भिनगा
2- उ0नि0 श्री राणा विशाल सिंह
3- का0 प्रेमचंद
Top 1 India news