दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए ऑटो, टैक्सी ड्राइवरों को किया गया जागरूक
1 min read
रिपोर्ट:- अजय पाल विश्वकर्मा
यातायात माह नवंबर 2020 के दौरान आज दिनांक 06.11.2020 को पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद कुमार मौर्य द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश के क्रम में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने, ऑटो, टैक्सी वाहन चालकों में यातायात जागरूकता बढ़ाये जाने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक श्री बी0सी0 दूबे की उपस्थिति में प्रभारी यातायात उ0नि0 श्री राजीव कुमार मिश्रा मय टीम द्वारा तहसील तिराहा परसा रोड पर ऑटो, टैक्सी वाहन चालकों को यातायात नियमो/संकेतो के बारे में जानकारी देते हुए नियमों का अनुपालन करने एवं कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए मास्क लगाने और वाहन चलाते समय हेलमेट लगाना, सीट बेल्ट लगाना तथा मोबाइल का प्रयोग न करने के साथ-साथ शराब पीकर वाहन न चलाने, ओवर स्पीड व लापरवाही पूर्वक वाहन न चलाने की अपील की गई तथा सभी को यातायात पम्पलेट/हैंडविल/पोस्टर आदि वितरित किया गया।
टाप वन इंडिया न्यूज़ चैनल