02 किलो नाजायज गांजा के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट:- आरिफ खान
पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द कुमार मौर्य द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री बी0सी0 दूबे व श्री महेन्द्र पाल शर्मा क्षेत्राधिकारी इकौना के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी श्री अनिल कुमार दीक्षित मय थाना स्थानीय की पुलिस टीम द्वारा दिनांक 07.11.2020 को तलाश वाँछित अपराधी भ्रमण क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि चिचड़ी इकौना मोड धर्मकांटा के पास से अभियुक्तगण 1.पप्पू चौधरी पुत्र बाऊर चौधरी निवासी मो0 पटेलनगर कस्बा इकौना जनपद श्रावस्ती 2.विनोद सोनी पुत्र विद्याप्रकाश सोनी निवासी मो0 अम्बेडकरनगर कस्बा इकौना जनपद श्रावस्ती को गिरफ्तार किया गया। जामातलाशी के दौरान इनके कब्जे से क्रमशः 1 किलो 200 ग्राम व .800 ग्राम (कुल 2 किलो) नाजायज गांजा बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना इकौना पर मुकदमा अपराध संख्या 303,304/2020 धारा 8/20 NDPS Act अभियोग पंजीकृत कर जेल रवाना किया गया।
*गिरफ्तारी स्थान*
चिचडी इकौना मोड धर्मकांटा के पास थाना इकौना जनपद श्रावस्ती।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता*
अभियुक्तगण 1.पप्पू चौधरी पुत्र बाऊर चौधरी निवासी मो0 पटेलनगर कस्बा इकौना जनपद श्रावस्ती 2.विनोद सोनी पुत्र विद्याप्रकाश सोनी निवासी मो0 अम्बेडकरनगर कस्बा इकौना जनपद श्रावस्ती
*गिरफ्तारी की टीम*
1. थानाध्यक्ष श्री अनिल कुमार दीक्षित थाना इकौना जनपद श्रावस्ती
2. उ0नि0 श्री अमित सिंह थाना इकौना जनपद श्रावस्ती
3. का0 दीपचन्द थाना इकौना जनपद श्रावस्ती
4. का0 कमलेश कुमार थाना इकौना जनपद श्रावस्ती
5. का0 विवेकानन्द थाना इकौना जनपद श्रावस्ती
Top 1 India news