दुर्घटनाग्रस्त गाय का अब तक नहीं हुआ इलाज
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट अभिषेक पांडेय
जनपद (बलरामपुर)-पचपेड़वा नवीन गल्ला मंडी हाईवे मोड़ पर एक गाय 4 नवम्बर की रात्रि किसी वाहन से दुर्घटना का शिकार हो गयी थी।बजरंगदल तथा मित्रसंघ के लोगों ने बताया कि पशु चिकित्साधिकारी तथा नगरपंचायत के सफाई नायक को फोन किया लेकिन उन लोगों ने फोन रिसीव नहीं किया।बाद में चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि कर्मचारी को भेजा गया लेकिन गाय नहीं मिली।संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि आये दिन इस तरह की दुर्घटनाएं होती रहती हैं परंतु न तो नगर प्रशासन और न ही चिकित्सा विभाग इस ओर ध्यान देता है।छुट्टा जानवर घूमने से किसानों के साथ-साथ हाईवे पर चलने वाले लोगों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।पाँच दिन बीत गया लेकिन गाय अभी तक सड़क के किनारे पड़ी हुई है।
Top1 India News Balrampur Uttar Pradesh