नबी के नक्श-ए-कदम पर चलने से मिटेगी बुराई
1 min read
रिपोर्ट :- सद्दाम हुसैन
देवरिया: देवरिया ज़िले में सोहनपुर बनकटा थाना, क्षेत्र के भोपतपुरा गांव में शुक्रवार की रात ईद मिलादुन्नबी कार्यक्रम का आयोजन हुआ।इस दौरान तकरीर करते हुए कुशीनगर के मौलाना अब्बास अली ने कहा कि पैगम्बर मुहम्मद के जीवन आदर्शों से हमें सीख लेनी चाहिए।पैगम्बर ने अच्छे काम करने के लिए सिर्फ फरमान जारी नहीं किया, बल्कि खुद उसे कर के दिखा दिया।लेकिन अफसोस की बात है कि आज का मुसलमान नबी के फरमान से दूर होता जा रहा है। समाज मे अमन, प्यार व भाईचारा की स्थापना के लिए हमें नबी के नक्श-ए- कदम पर चलने की जरूरत है। ऐसा कर के ही बुराइयों को दूर किया जा सकता है। मौलाना मुकीमुद्दीन ने कहा कि हमारे अंदर खुदा का खौफ होना चाहिए। कार्यक्रम में पण्डित मधुसूदन द्विवेदी,मौलाना तसव्वर हुसैन, जहांगीर झारखण्डवी ने अपना कलाम पेश कर खूब वाहवाही बटोरी। कार्यक्रम के संयोजक मौलाना महमूद आलम कादरी ने आए हुए मेहमानों का इस्तकबाल किया। कार्यक्रम का संचालन कवि मकसूद अहमद भोपतपुरी ने किया। यहां मुख्य रूप से समाजसेवी जटाशंकर सिंह, हाजी ईद मुहम्मद, हाफिज रहमतुल्लाह कादरी, सफीउल्लाह अंसारी, मुहम्मद इस्लाम, आबिद हुसैन, मुख्तार, सैय्यद अंसारी, सहाबुद्दीन, ज़ाकिर अंसारी, मुर्तुजा हुसैन, डॉ शमशुद्दीन अंसारी, डॉ सुल्तान अहमद, सन्तोष सिंह, जयशंकर सिंह राजपूत, राहुल तिवारी, लालचन्द गुप्ता, फरीदन, नाजिर मस्तान, महमूद अंसारी, मुहम्मद आलिम आदि मौजूद रहे।