क्रेन से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद एक गिरफ्तार
1 min read
रिपोर्ट :- मो सद्दाम हुसैन
देवरिया: जिले के बनकटा थाना क्षेत्र मे शराब तस्करों पर रोक व अंकुश लगाए जाने हेतु जनपद में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बनकटा पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कामयाबी हासिल की है शनिवार को पुलिस चेकिंग के दौरान सोहनपुर से आती हुई एक क्रेन यूपी 15 डीटी 4857 पुलिस को दिखी पुलिस ने रामपुर बुजुर्ग चेक पोस्ट पर रोक कर तलाशी लेने के दौरान क्रेन में एक बक्सा नुमा जगह दिखाइए दिया जिसे पुलिस ने बड़ी सक्रियता से ड्राइवर से बक्सा खुलवाया तो उसमें भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हुआ ड्राइवर का नाम पता पूछने पर सुखदेव मालिक पुत्र वीरेंद्र सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम रूखी थाना बरोदा जिला सोनीपत (हरियाणा) बताया। चेकिंग के दौरान बरामद शराब 33 पेटी 375 एमएल इंपीरियल ब्लू प्रत्येक पेटी में 24 शीशी कुल 792 शीशी व 42 पेटी 180 ML इंपीरियल ब्लू प्रत्येक में 48 शीशी कुल 2016 शीशी व 125 बोतल 750ml इंपीरियल ब्लू बरामद की गई। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह, उप निरीक्षक संजय यादव, उप निरीक्षक विपिन कुमार यादव ,कांस्टेबल रामप्रवेश खरवार, कांस्टेबल विजय मौर्य, कांस्टेबल राहुल यादव, कांस्टेबल अरविंद कुशवाहा, कांस्टेबल राजेश यादव, कांस्टेबल रामप्रसाद का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को धारा 60/63 आबकारी एक्ट के तहत चालान कर दिया।
Top1 India News Deoria