कार और बाइक की टक्कर मे चार लोग घायल
1 min read
रिपोर्ट :- मो सद्दाम हुसैन
देवरिया : जिले के खुखुन्दू थाना क्षेत्र के भरौली चौराहे पे अनियंत्रित कार बाइक और स्कूटी में टक्कर हो गयी जिसमे एक महिला सहित चार लोग घायल । जिला के खुखुन्दू थाना क्षेत्र के भरौली चौराहा पर एक कार अनियंत्रित हो गई पीछे से एक स्कूटी और बाइक ने ठोकर मार दि , जिससे स्कूटी सवार एक महिला सहित चार लोग घायल हो गई । लो गो के द्वारा घायलो को जिला अस्पताल भिजवाया गया। उधर ठोकर मारने के बाद चालक कार छोड़ मौका से भाग निकला। पुलिस के देर से पहुंचने से आक्रोशित लोग कार पर पथराव कर तोड़फोड़ कर दिऐ सड़क जाम कर दिया। पुलिस के पहुंचने पर जाम समाप्त हुआ । यह थाना क्षेत्र के अमवां पांडेय गांव निवासी कुसमावती (53) पत्नी पुरुषोत्तम पांडेय स्कूटी से देवरिया की तरफ जा रही थी । देवरिया-सलेमपुर फोरलेन पर भरौली चौराहा के पास सलेमपुर के तरफ से तेज गति से आ र ही अनियंत्रित कार पी छे से ठोकर मार दिया, जिससे से महिला स्कूटी लेकर गिर गईं । इसके बाद कार चालक एक और बाइक में ठोकर मार दिया । जिससे बाइक पर सवार वीर बहादुर (30) पुत्र रामसुंदर निवासी शेरवा बभनौली और प्रतिभा यादव (22) निवासी मिश्रौली थाना बनकटा घायल हो गई। उसके बाद कार चालक पैदल जा र हे भरौली गांव निवासी रामदेव यादव (60) पुत्र जंगली यादव को भी आपने चपेट में ले लिया। स्थानीय लोग घायलो को जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस वाहन को कब्जा में ले ली। एसओ जितेंद्र कुमार तिवारी बोले कि पुलिस के पहुंचने से पहले कार में तोड़फोड़ हो गया था। घायलो को इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। तहरीर मिलने पर मुक़दमा की कार्रवाई हूंई।
टॉप वन इंडिया न्यूज देवरिया