कोरोना को मात देते देवरिया जनपद के वासी
1 min readरिपोर्ट – सद्दाम हुसैन
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे लॉकडाउन हटते ही लोगो में कोरोना माहमारी के प्रति घनघोर लापरवाही देखने को मिल रही है, देवरिया शहर मे रोज कोरोना मरीज़ो की संख्या ये बताने के लिए काफ़ी है, तीसरी लहर की सम्भवनो के बीच लोगो मे घोर लापरवाही भी दिख जायेगी | जहाँ अभी भी ये वैश्विक माहमारी ने अपने पैर पसर रखे है, वही रोजना ओमीकॉन के आकंड़े ये साबित करते है |
सप्ताहिकी बंदी बेअसर
जब देवरिया में लॉकडाउन लगा तब इसका व्यपाक असर दिखा लोग घर से निकलते बचे, साफ सफाई पर ध्यान देते दिखे पर जैसे ही लॉकडाउन हटा , देवरियावासियो में इसका खौफ धीरे धीरे कम होता दिखा, इस वैश्विक माहमारी में सरकार प्रसाशन द्वारा गॉइडलाइन जारी की गई, पर देवरिया में जनता इसका उलघन करते नजर आई, ना चेहरे पर मास्क ना ही सोशल डिस्टन्सिंग, और ना ही साफ सफाई, वही स्कूलों ननिहालो में अभिवाक अपने बच्चों को भेजनें से परहेज करते नज़र आते है, वही सोशल डिस्टन्सिंग या मास्क से भी परहेज करते दिख जाएंगे।सप्ताहिकी बंदी बस नाम का रह गई है, दुकाने खुली मिल जायेगी अगर यही स्थिति रही तो आने वाले दिन बहुत भयवाह हो सकते, और जिसका असर निजी जीवन में भी देखने को मिल सकता है।