भाजपा के साइबर योद्धा तैयार
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे भाजपा की सबसे बड़ी ताकत कार्यकर्ता और युवा है।हमारे पास ये युवा ऐसे है जो संगठन में किसी पद पर नही है।सरकार और पार्टी से कभी कुछ मांग भी नही करते है।लेकिन भाजपा के राष्ट्रवादी विचारधारा और देशभक्ति को देखते हुये ,निःस्वार्थ भाव से ये युवा भाजपा का सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार करते है।
उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी देवरिया के सोशल मीडिया विभाग के संयोजक तेजबहादुर पाल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कही।
उन्होंने कहा कि भाजपा के पास साइबर योद्धाओं की एक बहुत बड़ी फौज देवरिया में है।जो दिन रात 365 दिन पार्टी का प्रचार प्रसार ही नही बल्कि सोशल मीडिया के माध्यम से लोगो की सेवा करने का काम करते है।
कोरोना की पहली और दूसरी लहर के दौरान भी हमारे भाजपा के साइबर योद्धाओं ने सोशल मीडिया को सेवा का माध्यम बनाया वही अन्य दलों सपा, बसपा,कांग्रेस के लोगो को जनता की परवाह नही थी ।वे लोग आइसोलेशन में थे।सोशल मीडिया पर एक पोस्ट पर भाजपा के कार्यकर्ता आक्सीजन सिलिंडर,राशन,दवाई लेकर पहुचते थे।चुनाव की दृष्टि से मण्डल स्तर तक साइबर योद्धा