जिले के 21 सौ पुलिसकर्मी, 1100 होमगार्ड पोस्टल बैलेट से करेंगे मतदान
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे 2022 के विधान सभा चुनाव में जिले में तैनात गैरजनद के 2100 पुलिस कर्मी और जिले के1100 होमगार्ड पोस्टल बैलेड पेपर से मतदान करेंगे। इसके लिए पुलिस विभाग और होमगार्ड विभाग से निर्वाचन कार्यालय ने पोस्टल बैलेट के लिए कर्मचारियों से जानकारी मांगी है। चुनाव के दिन ड्यूटी करने के चलते पुलिस कर्मी पोस्टल बैलेड से मतदान करेंगे। इसमें गाजीपुर और आजमगढ़ के सबसे अधिक पुलिसकर्मी हैं।जिले में 22 थाना और दर्जनों पुलिस चौकी है।
जिले में दूसरे जिले के इंस्पेक्टर, दरोगा, हेडकांस्टेबल और पुलिस कर्मी तैनात हैं। पुलिस अधीक्षक कार्यालय, थाना, पुलिस लाइन, पुलिस चौकी, पीएसी के जवान मिला कर इनकी संख्या करीब 21 सौ है। इसमें 25 इंस्पेक्टर पुरुष, एक इंस्पेक्टर महिला, 155 दरोगा पुरुष, चार दरोगा महिला, 280 हेड कांस्टेबल पुरुष, 16 हेड कांस्टेबल महिला, 1325 कांस्टेबल पुरुष, 300 महिला कांस्टेबल हैं। जिले के पुलिस कर्मियों की पहले चरण से लेकर सातवें चरण तक चुनाव में डयूटी है। इसके साथ ही छठवें चरण में देवरिया जिले में मतदान होने से पुलिस कर्मी चुनाव ड्यूटी में रहेंगे। सभी चरणों में जिले की पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है। जिले में तैनात पुलिस कर्मियों को उनके विधान सभा में मतदान के लिए पोस्टल बैलेट उपलब्ध कराया जाता है। जहां पुलिस कर्मी चुनाव ड्यूटी पर जाने से पहले अपना मतदान करते हैं। फिर पोस्टल बैलेट को निर्वाचन आयोग उनके विधान सभा क्षेत्र के निवार्चन कार्यालय तक पहुंचा देते हैं। मतगणना में सबसे पहले इन्हीं पोस्टल बैलेट की गणना होती है। इसके बाद ईवीएम की गणना शुरु होती है। जिले में गाजीपुर,आजमगढ़, मिर्जापुर, जौनपुर, संतकबीर नगर समेत अन्य जिलों के अलग अलग विधानसभा के पुजिस कर्मी जिले में तैनात हैं। आजमगढ़ और गाजीपुर जिले के सबसे अधिक मतदाता देवरिया जिले के पुलिस विभाग में तैनात हैं। पोस्टल बैलेड से मतदान करेंगे। इसके लिए पुलिस लाइन स्थित चुनाव सेल ने सभी थानों और कार्यालयों में तैनात पुलिस कर्मियों से पोस्टल बैलेट से मतदान के लिए सूचना मांगा है। पुलिस कर्मियों की सूची विधानसभा के अनुसार उपलब्ध कराना होगा।