बनकटा व थाना लार पुलिस ने अर्द्धसैनिक बल सहित किया फ्लैग मार्च
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे श्रीमान उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देवरिया के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में शान्ति एवं कानून व्यवस्था कायम करने तथा जनता के मध्य भयमुक्त मतदान करने का विश्वास कायम करने के आज बनकटा थाना क्षेत्र के अकटही,सोहनपुर,प्रतापपुर इत्यादि क्षेत्रों में फ्लैग मार्च के दौरान उपजिलाधिकारी भाटपार रानी,क्षेत्राधिकारी भाटपार रानी,तहसीलदार भाटपार रानी प्रभारी निरीक्षक बनकटां एवं अर्द्धसैनिक बल के जवान भारी संख्या में सम्मिलित रहे ।
इसी क्रम में थाना लार क्षेत्र में प्रभारी निरीक्षक लार मय पुलिस टीम एवं अर्द्धसैनिक बल के जवान के साथ कस्बा लार,पिण्डी,मेहरौना इत्यादि क्षेत्रो में सशस्त्र सीमा बल एवं पुलिस बल द्वारा संयुक्त फ्लैग मार्च किया गया. फ्लैग मार्च के दौरान जनता से अपील की गई कि यदि कहीं आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होता हुआ पाए तो तुरंत पुलिस को सूचना दे । इस प्रकार यदि कोई व्यक्ति वोट डालने के लिए प्रलोभन दे तो उसके प्रलोभन में न आए और इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें ।