गणतंत्र दिवस का हुआ फुल ड्रेस रिहर्सल
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के पुलिस लाइन्स देवरिया में आगामी गणतन्त्र दिवस की परेड का फूल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक डा0 श्रीपति मिश्र महोदय द्वारा किया गया। फूल ड्रेस रिहर्सल के दौरान प्रथम परेड कमाण्डर क्षेत्राधिकारी नगर श्री श्रीयश त्रिपाठी द्वितीय परेड कमाण्डर प्रतिसार निरीक्षक श्री पंकज कुमार सिंह व तृतीय परेड कमांडर उ0नि0 श्री सुर्य प्रकाश यादव सहित सम्पूर्ण परेड ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। श्रीमान् पुलिस उप महानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस लाइन्स के वरिष्ठ अधिकारियों से गणतन्त्र दिवस के परेड की तैयारियों पर चर्चा करते हुए परेड रीहर्सल का निरीक्षण कर सभी का उत्साहवर्धन किया गया तथा गणतंत्र दिवस के अवसर पर सर्वोत्तम प्रदर्शन करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।