संदिग्ध परिस्थिति में महिला की मौत, हत्या का आरोप
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के लार थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर के एक वार्ड में एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में गुरुवार को मौत हो गई। महिला की मौत होने की सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने ससुरालियों द्वारा हत्या करने की बात कह हंगामा शुरू कर दिया। इसी बीच किसी ने महिला की हत्या करने की सूचना लार पुलिस को दे दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
मोनिका उर्फ गुडिया (27) पत्नी विशाल बरनवाल निवासी लार बाजार की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। घटना की सूचना किसी ने उसके पिता प्रमोद बरनवाल निवासी बलुआ थाना गुठनी सिवान बिहार को दे दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे मोनिका के पिता प्रमोद बरनवाल ने पति विशाल बरनवाल सहित सास व ससुर पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। कस्बा में महिला की हत्या होने पर मायके वालों के द्वारा हंगामें की सूचना किसी ने लार पुलिस के दे दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव के कब्जे में लेकर पोस्टमर्टम के लिए भेज दिया और महिला के मौत के मामले की छानबीन में जुटी हुई है। उधर महिला के पिता प्रमोद बरनवाल ने लार पुलिस को दिए गए तहरीर में बताया है कि दिसम्बर 2016 में अपनी बेटी मोनिका उर्फ गुडिया की शादी उचित दान दहेज देकर कस्बा लार के मोहन बरनवाल के बेटे विशाल बरनवाल के साथ किया था। लेकिन शादी के बाद से ही पति विशाल, सास व ससुर द्वारा हमारी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था। इसके लिए कई बार उसे जान से मारने की भी धमकी दी जाती थी। आखिरकार पति विशाल ने अपने माता व पिता के साथ मिलकर हमारी बेटी मोनिका की हत्या कर दी। उक्त समबन्ध में थानाध्यक्ष लार बरजोर सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर महिला के मौत के कारणों का पता लग पायेगा। महिला के पिता प्रमोद बरनवाल ने लिखित तहरीर दी है मामले की छानबीन की जा रही है।