दरवाजे पर खड़ी पिकअप चोरी
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के देवरिया उर्फ शामपुर गांव निवासी मुकेश यादव पुत्र चन्द्र देव यादव बुधवार की रात दरवाजे पर अपनी पिकअप यूपी 85 यू 9641 खड़ी कर सोने चले गए। रात में चोरों ने दरवाजे पर खड़ी पिकअप को चोरों ने चुरा ले गए। इस बात की जानकारी वाहन स्वामी को गुरुवार की तड़के जब कमरे से बाहर निकले तो वहां से पिकअप गायब थी। वाहन स्वामी पिकअप चोरी की तहरीर कोतवाली पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की।