जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों से किया सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि जनवरी माह के अंत तक जनपद में शत-प्रतिशत अर्ह व्यक्तियों का कोविड-19 वैक्सीनेशन कराने के लिए दिनांक 29, 30 एवं 31 जनवरी को जनपद में विशेष अभियान चलाया जाएगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान के सक्रिय नेतृत्व में एवं पंचायती राज विभाग एवं अन्य विभागों के ग्राम स्तरीय कर्मचारियों द्वारा अवशेष व्यक्तियों के कोविड-19 वैक्सीनेशन हेतु डोर-टू-डोर प्रसार/जागरूकता अभियान के साथ वृहद वैक्सीनेशन अभियान चलाए जाने का निर्देश दिए गए हैं।
जनवरी माह में शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने के लिए चलेगा तीन दिवसीय मेगा-अभियान
जिलाधिकारी ने बताया कि 29 जनवरी को जनपद के कुल 366 ग्राम पंचायतों में विशेष अभियान चलेगा। इनमें बैतालपुर ब्लॉक की 36, बनकटा की 24, बरहज की 14, भागलपुर की 22, भलुअनी की 28, भटनी की 25, भाटपार रानी की 19, देवरिया सदर की 28, देसही देवरिया की 15, गौरी बाजार की 27, लार की 24, पथरदेवा की 15, रामपुर कारखाना की 21, रुद्रपुर की 29, सलेमपुर की 28 और तरकुलवा की 11 ग्राम पंचायतें शामिल हैं। इसी प्रकार 30 जनवरी को कुल 379 तथा 31 जनवरी को 376 ग्राम पंचायतों में विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा।
29 जनवरी को 366 ग्राम पंचायतों में 30 जनवरी को 379 और 31 जनवरी को 376 ग्राम पंचायतों में लगेगा विशेष कैम्प
जिलाधिकारी ने बताया कि मेगा कैंप आयोजित होने वाली ग्राम पंचायतों में डुग्गी/ मुनादी के माध्यम से आमजन को वैक्सीनेशन कैंप के बारे में जानकारी दी जाएगी। वैक्सीनेशन स्थल पर आमजनों के बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था की जाएगी। पंचायत सहायकों एवं सफाई कर्मियों तथा रोजगार सेवकों द्वारा ग्राम पंचायत के प्रत्येक मजरे-पुरवे में घर-घर जाकर अहर्ता रखने वाले व्यक्तियों को टीकाकरण कराने हेतु प्रेरित किया जाएगा।
बॉक्स संख्या-1
शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने वाले प्रधानों को किया जाएगा सम्मानित
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि इस तीन दिवसीय विशेष अभियान में शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने वाले ग्राम प्रधानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी हाल ही में गणतंत्र दिवस के दिन 38 ग्राम पंचायतों के प्रधानों को शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने पर सम्मानित किया गया है। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों से अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में टीकाकरण कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।