पोस्टल बैलेट द्वारा मतदान करने हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 08 फरवरी तक
1 min readरिपोर्ट – सद्दाम हुसैन
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे रिटर्निंग आफिसर/ उपजिलाधिकारी 342- बरहज ध्रुव शुक्ला ने बताया है कि चुनाव आयोग ने कतिपय श्रेणी के मतदाताओं यथा 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं, सी०एम०ओ० / ए0सी0एम0ओ0 से 40% से अधिक विकलांगता का प्रमाण पत्र प्राप्त / धारक दिव्यांग मतदाताओं आदि के लिए चुनाव को सुविधा जनक बनाने हेतु पोस्टल बैलेट द्वारा मतदान कराने की सुविधा प्रदान की है।
फॉर्म 12 डी० आर०ओ० के कार्यालय से भी किया जा सकता है प्राप्त
इसके लिए अहर्ताधारक इच्छुक मतदाताओं को प्रारूप 12डी० पर आर०ओ० के पास विलंबतम 08 फरवरी तक आवेदन कराना होगा। फॉर्म 12 डी० बी०ल०ओ० द्वारा वितरित किये गये है। यह फार्म आर०ओ० के कार्यालय से भी प्राप्त किया जा सकता है।