साइबर सेल को मिली बड़ी सफलता, 125 मोबाइल और खातों से गायब 18.63लाख दिलवाए
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे साइबर सेल पुलिस टीम ने फरवरी माह में बड़ी सफलता हासिल की है। बुधवार को टीम ने 125 गायब मोबाइल बरामद किए और विभिन्न खातों से ऑनलाइन फ्राड कर निकाले गए 18.63लाख रुपये की रकम सबंधित व्यक्ति के खाते में वापस लौटाए। छह से दस माह बाद अपने गायब मोबाइल पाने वालों के चेहरे खिल गए। डीआईजी/एसपी ने साइबर सेल के कार्यों की तारीफ भी किया ,बताते चलें कि।पुलिस लाइन के प्रेक्षागृह में बुधवार को डीआइजी/ एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र ने साइबर सेल की ओर से किए गए, इस खुलासे के बारे में पत्रकारों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गुमशुदा मोबाइल के संबंध में प्राप्त प्रार्थना पत्रों के संबंध में साइबर सेल को इसके निस्तारण का निर्देश दिया गया था। टीम के विशेषज्ञों ने 125 आवेदकर्ताओं के गुमशुदा मोबाइल जिनकी कीमत लगभग सत्रह लाख रुपये है, को नियमानुसार कार्रवाई करते हुए बरामद किया।बुधवार को संबंधित आवेदकर्ताओं को बुलाकर उन्हें उनके हाथ में मोबाइल सुपुर्द कर दिया गया। साथ ही सभी से एड्रायड मोबाइल फोन से का सुरक्षा तकनीकों के साथ प्रयोग करने के बारे में जानकारी दी गई। श्री मिश्र ने बताया कि साइबर सेल के प्रभारी विजय सिंह राय, उपनिरीक्षक राहुल सिंह शिवमंगल यादव, प्रद्युम्न जायसवाल, दीपक सोनी, विजय राय पुर्णिमा चौधरी व प्रियंका मिश्रा टीम शामिल रहे। वहीं एक अन्य मामले में साइबर सेल देवरिया की टीम ने आनलाइन फ्राड करने वालोें के संबंध में मिले कुल 21 प्रार्थना पत्रों के आधार पर खाते से ऑनलाइन खरीदारी या अंगूठे की क्लोनिंग कर निकाले गए 18 लाख, 63 हजार 447 रुपये की रकम पीड़ितों के खाते में पुनः लौटवाने में कामयाबी हासिल की है। एक नजर-डीआइजी/पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा पुलिस टीम को 5000/- रुपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की गई।