भाजपा के साथ है किसान- काली प्रसाद
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा की तरफ से बृहस्पतिवार को बरहज विधानसभा के जरार मानिक ग्राम में किसान चौपाल का आयोजन किया गया।
जिसमें उपस्थित होकर सलेमपुर विधायक काली प्रसाद ने किसानों से संवाद किया उन्होंने केंद्र और प्रदेश की उपलब्धियों को गिनाया
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश के किसान परिवारों को उज्जवला योजना के तहत रसोई गैस देकर किसान परिवार की महिलाओं को धूए से मुक्ति दिलाई है । गांव की महिलाओं के लिए स्वच्छ भारत अभियान के तहत हर घर को इज्जत घर देकर महिलाओं की इज्जत बढ़ाया है।
भाजपा नेता दीपक मिश्रा शाका ने किसान चौपाल में उपस्थित लोगों से समर्थन की अपील करते हुए कहा कि योगी सरकार ने किसानों के लिये अभूतपूर्व कार्य किया।
भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष पवन कुमार मिश्र ने कहा कि भाजपा की योगी सरकार ने किसानों के हितों की रक्षा के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं गांव के विकास के लिए सड़क की व्यवस्था स्वच्छ पेयजल योजना के तहत हर घर को नल देकर सरकार ने स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया है स्वयं सहायता समूह के तहत किसान परिवार की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया है । पूर्व मंडल अध्यक्ष रामनिवास उपाध्याय और ब्लॉक प्रमुख सिमा पासवान ने मोदी व योगी सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराया। अध्यक्षता किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष सुनील चतुर्वेदी व संचालन नीरज शाही बैरौना ने किया। कार्यक्रम में रितेश शर्मा, रामजोखन निषाद, राजू पहाड़ी, अमित सिंह बबलू, अश्वनी सिंह आदि मौजूद थे।