बूथ अध्यक्षों के दम पर बनेगी भाजपा सरकार- विजय भूषण
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के विधानसभा चुनाव 2022 मे बूथ अध्यक्षों के दम पर भाजपा प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रही है यह बातें सलेमपुर विधान सभा डुमवलिया के बूथ अध्यक्ष विजय भूषण उर्फ राजन तिवारी ने अपने वक्तव्य में कहा श्री तिवारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश का विधान सभा चुनाव 2022 मे सनातन धर्म की जीत होगी क्योंकि योगी सरकार में भगवान राम मंदिर निर्माण का सपना पूरा हुआ भारतीय जनता पार्टी ने गरीबों को मजबूत करने और किसानों. व्यापारियों.व नौजवानों की बात राष्ट्रहित मे करती है हम सभी उत्तर प्रदेश के विकास के लिए योगी सरकार को प्रचंड बहुमत से जिताने का कार्य करेंगे भाजपा बूथ अध्यक्षों के दम पर पुनः सरकार बनाने जा रही है देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने किसानो. मजदूरों.और महिलाओं. व युवाओं के लिए योजना से लाभान्वित कराने का प्रयास कर रही हैं हमें राष्ट्रहित को देखकर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करना होगा मै सलेमपुर विधान सभा के सबसे बड़े गांव डुमवलिया का प्रतिनिधित्व कर चुका हूं मेरा संकल्प भारतीय जनता पार्टी को बूथ जिताने का है क्योकि हम सभी कमल चुनाव चिन्ह के कार्यकर्ता है हमारी प्रत्यासी विजयलक्ष्मी गौतम ही कमल का निशान है सलेमपुर विधान सभा क्षेत्र का विकास भाजपा सरकार मे ही सम्भव है