मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप कार्यक्रम का हुआ आयोजन
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत चुनाव पाठशाला, मेहंदी प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, मतदाता जागरूकता रैली, मतदाता शपथ कार्यक्रम , मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर तथा चौपाल का हुआ आयोजन l
देवरिया मुख्य विकास अधिकारी रवीन्द्र कुमार के निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत आज जनपद के समस्त मतदान केंद्रों पर चुनाव पाठशाला का आयोजन किया गया। विकास खंड क्षेत्र लार के आर एस मेमोरियल स्कूल में मेहंदी प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता एवम् मतदाता जागरूकता रैली का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें स्वीप नोडल अवनीश कुमार मिश्रा एवं पीयूष कुमार वर्मा ने हरी झंडी देकर रैली को विद्यालय से रवाना किया रंगोली प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्राएं लक्ष्मी सिंह प्रथम, निधि कुशवाहा द्वितीय एवं अंकिता कुशवाहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं मेहंदी प्रतियोगिता में आराध्या प्रथम, सानिया द्वितीय एवं रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया विद्यालय के छात्र शिवांश अनूप एवं अनुराग की भी कार्यक्रम में अग्रणी भूमिका का निर्वहन किया | कार्यक्रम के दौरान अभय कुमार मिश्र व आलोक कुमार (ए.आर. पी. लार),विद्यालय के प्रबंधक एम बी सिंह, प्रधानाचार्य समर बहादुर सिंह, अध्यापक अभय बरनवाल , अजय तिवारी खुशबू, लालसा , विमलावती , रोली , अंजू , रूबी, नीति रीमा ,प्रिया इत्यादि लोग उपस्थित रहे। इसके साथ ही साथ विकास क्षेत्र लार के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में मतदाता शपथ कार्यक्रम , मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर और रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया गया| वहीं ब्लॉक संसाधन
केन्द्र लार परिसर में आयोजित F. L. N. प्रशिक्षण के दौरान मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत मतदाता शपथ और हस्ताक्षर अभियान के द्वारा अधिक से अधिक मतदान हेतु जागरूक किया गया|
विकास खंड देसही देवरिया में निजी डीएलएड संस्थान की हीरामन महातम पीजी कॉलेज महुआडीह में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें डीएलएड प्रशिक्षण द्वारा रंगोली प्रतियोगिता, एवं अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गई
इस अवसर पर संस्थान की प्राचार्य, खंड शिक्षा अधिकारी देसही देवरिया महेंद्र प्रसाद जी डायट के पर्यवेक्षक डॉ परशुराम यादव, सुभाष प्रसाद गुप्ता कुंवर प्रताप नारायण सिंह, सत्यम श्रीवास्तव, मुन्नीलाल एवं समस्त हीरामन महात्मा पीजी कॉलेज के संकाय सदस्य उपस्थित रहे कॉलेज के समस्त डीएलएड प्रशिक्षुओ एवं उपस्थित अन्य छात्रों से बेहतर मतदान की अपील की गई।
विकासखंड पथरदेवा के ग्राम सभा रामपुर महुआरी में चुनाव पाठशाला एवं ग्राम सभा बंजरिया में मतदाता जागरूकता चौपाल का आयोजन किया गया। ग्राम सभा रामपुर महुआरी के उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद मुस्लिम के द्वारा चुनाव पाठशाला का आयोजन किया गया, जिसके कार्यक्रम के नोडल ए आर पी पथरदेवा गिरिजेश हरिहर थे। चुनाव पाठशाला में विद्यालय प्रबंध समिति के सभी सदस्य, सभी शिक्षक, आंगनवाड़ी, रोजगार सेवक एवं पंचायत सहायक भी उपस्थित रहे । चुनाव पाठशाला के प्रारंभ में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को मतदाता शपथ दिलवाया गया तदुपरांत चुनाव पाठशाला का आयोजन किया गया। चुनाव पाठशाला को संबोधित करते हुए बताया कि इस पाठशाला के माध्यम से सभी मतदाताओं को प्रेरित किया जाएगा कि वे 3 मार्च 2022 को अपने बूथ पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त प्रतिभागी अपने घर एवं जान पहचान के अन्य मतदाताओं को भी अपना मत देने हेतु प्रेरित करेंगे । इस कार्यक्रम में मोहम्मद मुस्लिम के साथ सुनीता, राजेश, धीरज , मुकेश सम्मिलित रहे। इसी विकासखंड के ग्राम सभा बंजरिया में मतदाता जागरूकता चौपाल का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय बंजरिया के प्रधानाध्यापिका ज्योत्सना देवी के द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम के नोडल ग्राम विकास अधिकारी पंकज तिवारी थे। चौपाल के पहले समस्त प्रतिभागियों के द्वारा मतदाता शपथ का कार्यक्रम संपन्न कराया गया तदुपरांत हस्ताक्षर अभियान कराया गया । चौपाल में समस्त शिक्षक, बच्चे, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, रोजगार सेवक, पंचायत सहायक तथा ग्राम वासी उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए ग्राम विकास अधिकारी पंकज तिवारी ने बताया कि इस चौपाल के माध्यम से मतदाताओं के मध्य जागरूकता पैदा किया जाना है कि वे अपने मत का प्रयोग करें। इस कार्यक्रम में आनंद सिंह, मोहन सिंह, सरफुद्दीन अंसारी, संजय कुशवाहा, शाह आलम आदि लोग उपस्थित रहे।