निर्जला शर्मा ने हिंदी विषय से नेट की परीक्षा में प्राप्त की सफलता
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के भाटपार रानी निर्जला शर्मा ने हिंदी विषय से नेट की परीक्षा में प्राप्त की सफलता lस्थानीय मदन मोहन मालवीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भाटपार रानी एम ए द्वितीय वर्ष की छात्रा निर्जला शर्मा ने राष्ट्रीय परीक्षण संस्था ( N,T,A) द्वारा आयोजित आयोजित नेट परीक्षा में हिंदी विषय से सफलता प्राप्त कर अपने क्षेत्र का सम्मान बढ़ाया है निर्जला शर्मा ने यह सफलता स्वाध्याय व विद्यालय शिक्षा के आधार पर प्राप्त किया है, निर्जला शर्मा ने अपने इस सफलता पर इसका सारा श्रेय अपने माता पिता व अपने गुरुजनों को दिया है, निर्जला शर्मा की सफलता पर डॉ पवन कुमार राय ने निर्जला शर्मा को शुभकामना देते हुए कहा कि निर्जला की सफलता से क्षेत्र सहित महाविद्यालय का नाम रोशन किया है निर्जला शर्मा के पिता का नाम लल्लन शर्मा है और यह ग्राम तिलौली पोस्ट धर्मेर जिला देवरिया के निवासी हैं, इसके लिए उन्हें कोटि-कोटि बधाई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं उनकी सफलता पर उनके सभी छात्र साथी ने अपनी शुभकामनाएं व्यक्ति की है